जम्मू-कश्मीर में सरकार ने चार या अधिक सदस्यों के परिवारों को अंत्योदय अन्न योजना के तहत निशुल्क अतिरिक्त अनाज देने की घोषणा की है। यह अनाज सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किया जाएगा। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पहल को जनकेंद्रित बड़ा फैसला बताया। उन्होंने कहा कि 2025-26 के लिए बजट में किया गया वादा पूरा करने के लिए यह पहल की गई है। यह लाभ केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा।