मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 6:43 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने आज श्री माता वैष्‍णो देवी का दर्शन करके केंद्र शासित प्रदेश की शांति, समृद्धि और प्रगति की प्रार्थना की

 

जम्‍मू-कश्‍मीर में उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने आज श्री माता वैष्‍णो देवी का दर्शन करके केंद्र शासित प्रदेश की शांति, समृद्धि और प्रगति की प्रार्थना की। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि इस पवित्र तीर्थस्‍थल के दौरान उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने श्रद्धालुओं के लिए भवन में नई यज्ञशाला सुविधा का उद्घाटन किया। 

 

यह नवनिर्मित यज्ञशाला मुख्‍य भवन के अटका क्षेत्र के नीचे पुराने स्‍नानघाट के निकट स्थित है। पांच हवन कुण्‍ड 16 सौ वर्गफीट में फैले हुए हैं। इसके अतिरिक्‍त यज्ञशाला की ओर जाने वाले 11 सौ वर्गफीट के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए एक प्रवेश दीर्घा का निर्माण किया गया है। यह दीर्घा नवरात्रा के दौरान शतचण्‍डी महायज्ञ के समय सौ से अधिक श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी हो सकती है।