हॉकी इंडिया लीग में दिल्ली एस0 जी0 पाइपर्स का मुकाबला आज रात राउरकेला में हैदराबाद तूफान्स के साथ होगा। मैच रात सवा आठ बजे से शुरू होगा।
कल रात यूपी रूद्राज़ ने पिछले बार के चैंपियन कलिंगा लान्सर्स पर तीन-एक से जीत दर्ज की। हालांकि एनरिक बोन्जालिज़ ने तेरहवें मिनट पर गोल दागकर लान्सर्स को बढ़त दिलाई, जबकि 45वें मिनट पर केन रसेल ने पेनल्टी कॉर्नर के गोल और 50वें मिनट पर सुदीप चिरमाको के गोल ने यूपी रूद्राज़ को दो-एक की बढ़त दिलाई। रसेल ने मैच के अंतिम मिनट में एक अन्य पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।
यूपी रूद्राज़ के कीपर जेम्स मजारेलो को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ रूद्राज़ एचआईएल 2024-25 की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया और लान्सर्स निचले पायदान पर पहुंच गया।