अक्टूबर 11, 2024 8:11 अपराह्न

printer

हरियाणा में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने धान की चल रही खरीद का जायजा लेने कुरूक्षेत्र की अनाज मंडियों का दौरा किया

हरियाणा में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज धान की चल रही खरीद का जायजा लेने के लिए कुरूक्षेत्र की पीपली, लाडवा और बाबैन अनाज मंडियों का दौरा किया और अधिकारियों को किसानों की शिकायतें दूर करने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीज करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को धान का एक-एक दाना खरीदने को कहा गया है और किसानों को भुगतान को लेकर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

 

उन्होंने अब तक धान और बाजरा की खरीद का ब्यौरा देते हुए कहा कि अगर कोई न्यूनतम समर्थन मूल्य से एक पैसा भी कम पर धान खरीदेगा तो अधिकारी इसकी जांच करेंगे। नायब सिंह ने कहा कि कल चावल मिल मालिकों के साथ उनकी समस्याओं को जानने के लिए बैठक की गयी थी।

 

युवाओं की भर्ती पर एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 25 हजार युवाओं की भर्ती का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा।