जून 3, 2025 7:41 अपराह्न

printer

असम में राज्‍य के 21 जिलों में पांच लाख से अधिक लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं

असम में राज्‍य के 21 जिलों में पांच लाख से अधिक लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं। 64 राजस्‍व सर्किल्‍स के एक हजार दो सौ पाचास से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और 12 हजार छह सौ हेक्‍टेयर क्षेत्र में फसलें नष्‍ट हो गई हैं। राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि 11 लोगों की बाढ़ और भू-स्‍खलन से मृत्‍यु हो गई है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा से बात की और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने आश्‍वासन दिया कि राहत और पुनर्वास कार्यों में केन्‍द्र सरकार पूरा सहयोग देगी।