इस वर्ष अप्रैल में 16 लाख 47 हजार नए श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बताया है कि श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ही महीने में लगभग 18 हजार 490 नए प्रतिष्ठानों को इस योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे के तहत जोड़ा गया है। इन नये श्रमिकों में 7 लाख 84 हजार कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं, जबकि तीन लाख 38 हजार महिलाएं हैं।
Site Admin | जून 19, 2024 8:57 अपराह्न | ईएसआईसी
इस वर्ष अप्रैल में 16.47 लाख नए श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत शामिल किया गया
