केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों को रोकने के लिए देश में सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। श्री गडकरी कल शाम छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
श्री गडकरी ने कहा कि सड़क और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कमियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की खामी ने बड़ी समस्याएं उत्पन्न की हैं।
अधिकारियों और इंजीनियरों की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का सावधानी पूर्वक परीक्षण किए बिना ठेके जारी नहीं किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क इंजीनियरिंग में सुधार से दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
भारतीय सड़क कांग्रेस के इस चार दिवसीय सम्मेलन में दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, इंजीनियर और अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस सत्र का समापन 11 नवंबर को होगा। इस दौरान सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।