मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2025 2:19 अपराह्न

printer

यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच अहम बैठक

यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच आज वॉशिंगटन मे महत्वपूर्ण बैठक होनी है। युद्ध शीघ्र समाप्त करने का कोई कारगर हल तलाशने को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रपति जेलेंस्की की स्थिति मजबूत करने के लिये यूरोप के शीर्ष नेता बैठक में उनके साथ रहेंगे।

यूरोपीय नेताओं में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लियेन और नैटो महासचिव मार्क रूट शामिल हैं। ये नेता यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि प्रस्तावित शांति प्रक्रिया की किसी भी शर्त से यूक्रेन की संप्रभुता या सुरक्षा पर आंच न आए।

कल ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की चाहें तो रूस के साथ युद्ध जल्‍द समाप्त कर सकते हैं या फिर लड़ाई जारी रख सकते हैं। राष्‍ट्रपति ट्रम्प ने वर्ष 2014 में बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहते हुए यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप पर बिना किसी सैन्य प्रतिरोध के रूस के कब्जे का जिक्र करते हुए कहा कि युद्ध को समाप्‍त करने के लिए कीव को उस पर अपना दावा छोड़ना होगा।

रूस अब यूक्रेन के लगभग 20 प्रतिशत क्षेत्र पर कब्जा कर चुका है। सोशल मीडिया पोस्ट में, डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस पर बड़ी प्रगति का ज़िक्र किया है, लेकिन इसका कोई विवरण नहीं दिया। इससे आगामी वार्ता की दिशा के बारे में अटकलें तेज़ हो गईं। 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने आज रूस से उस युद्ध को समाप्त करने का आह्वान किया जो उसने शुरू किया था। ज़ेलेंस्की ने आशा व्यक्त की कि अमरीका और यूरोपीय सहयोगियों के साथ एक संयुक्त मोर्चा मॉस्को को शांति समझौते के लिए प्रेरित करेगा।

ज़ेलेंस्की का बयान ऐसे समय में आया है जब वह शीर्ष यूरोपीय नेताओं के समर्थन से व्हाइट हाउस में अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए वाशिंगटन पहुंचे हैं। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में ज़ेलेंस्की ने इस युद्ध को शीघ्र समाप्त करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला