केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारतीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आज हरियाणा के झज्जर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में दूसरे ऑन्कोलॉजी कॉन्क्लेव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
श्री नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान जैसे संस्थानों में बोन मैरो प्रत्यारोपण संभव है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 26 करोड़ से अधिक लोगों की ओरल कैंसर, 14 करोड़ की स्तन कैंसर और 9 करोड़ से अधिक लोगों की सर्विकल कैंसर की जांच की गई है।