अगस्त 11, 2025 11:49 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अहम समझौता

उत्तराखंड में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और सरकारी स्कूलों में आधुनिक शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयी शिक्षा विभाग और शैलहरी धरोवर ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत ट्रस्ट, स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कौशल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य शिविर जैसी पहल करेगा । इसके साथ ही कुछ गांवों को गोद लेकर उन्हें आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेगा।