मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 1:59 अपराह्न

printer

सर्वोच्‍च न्‍यायालय के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण पर हाल के फैसले के विरोध में भारत बंद का असर बिहार में

सर्वोच्‍च न्‍यायालय के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण पर हाल के फैसले के विरोध में रिजर्वेशन बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बुलाए गए भारत बंद का आज बिहार में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।

बंद समर्थकों ने हाजीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद और कई अन्य स्टेशनों के रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे ट्रेन सेवाओं का परिचालन प्रभावित हुआ। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बंद समर्थकों द्वारा विरोध मार्च और सड़क अवरोध के कारण यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पटना के डाक बंगले पर पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों को रोकने पर झड़पें हुई हैं। पटना में प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें भी हुईं हैं। राज्य में भारत बंद के मद्देनजर निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सरकारी स्कूल, शैक्षणिक संस्थान, बैंक और अन्य प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह खुले हैं।