अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और श्रीलंका सरकार विस्तारित निधि सुविधा के तहत देश के सुधार कार्यक्रम की 5वीं समीक्षा पर एक कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर पहुंच गए हैं। आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड द्वारा अनुमोदित होने के बाद, इस समझौते से लगभग 347 मिलियन अमरिकी डॉलर का नया वित्तपोषण प्राप्त होगा।
आईएमएफ ने कहा कि श्रीलंका के सुधार उपायों ने आर्थिक सुधारों को बनाए रखने में मदद की है, मुद्रास्फीति लक्ष्य सीमा की ओर बढ़ रही है, भंडार में सुधार हो रहा है, और विकास एवं राजस्व संग्रह अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। आईएमएफ ने कहा कि अनिश्चित वैश्विक परिवेश में स्थिरता बनाए रखने और अर्थव्यवस्था को बाहरी झटकों से बचाने के लिए सुधारों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण होगी।
यह समझौता 24 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच कोलंबो में इवान पापागेओर्जियो के नेतृत्व में आईएमएफ मिशन द्वारा की गई चर्चाओं के बाद हुआ है।