जनवरी 19, 2026 4:40 अपराह्न

printer

IMF ने भारत की 2025 की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 0.7 अंक से बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत किया

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ ने वर्ष 2025 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 0.7 अंक बढ़ाकर 7.3% कर दिया है। विश्व आर्थिक आउटलुक अपडेट में आईएमएफ ने कहा कि यह वृद्धि इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में मजबूत गति को दर्शाती है।

आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि 6.4% का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। आईएमएफ ने कहा है कि अपेक्षित मंदी के बावजूद, भारत उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि का एक प्रमुख चालक बना हुआ है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण भारत में मुद्रास्फीति 2025 में उल्लेखनीय गिरावट के बाद लक्ष्य स्तर के करीब वापस आने की उम्मीद है। इससे घरेलू मांग को अतिरिक्त समर्थन मिलेगा।