अप्रैल 29, 2025 7:38 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा की संभावना जताई

 

मौसम विभाग ने आज नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, ओडिशा और मेघालय में तेज वर्षा की संभावना जताई है। विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का भी अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कहा कि आज हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।