मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2024 1:42 अपराह्न

printer

आईएमडी ने देश के पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की 

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा कि विदर्भ और तेलंगाना क्षेत्र में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और असम, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, माहे, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है। 
 
 
मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि चक्रवाती तूफान आसना पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर होकर उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर दबाव में बदल जाएगा। इसमें कहा गया है कि उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों के पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दबाव उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है और उसी क्षेत्र पर केंद्रित है।