मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2024 7:11 पूर्वाह्न

printer

आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से पश्चिम बंगाल के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पश्चिम बंगाल के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज मामले में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून लाया जा सके। आईएमए की मांग है कि अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था हवाई अड्डे जैसी होनी चाहिए। श्री मोदी को लिखे पत्र में आईएमए ने कहा है कि अस्पताल में दुष्कर्म मामले की जांच निश्चित समय-सीमा के भीतर पूरी की जानी चाहिए और पीड़ित पक्ष को शीघ्रता से न्याय मिलना चाहिए। संघ ने पीड़िता के परिवार के लिए उचित मुआवजे की भी मांग की है।