भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद और सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने आज स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी विकसित करने और हैदराबाद में स्वच्छ कोयला ऊर्जा तथा नेट जीरो केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
कोल इंडिया लिमिटेड ने इस उत्कृष्ट केंद्र की स्थापना के लिए पांच साल की अवधि के लिए आईआईटी हैदराबाद को 98 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण खनिज देश की अर्थव्यवस्था में रणनीतिक भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार कोयला क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऊर्जा दक्षता का उपयोग करने की पहल कर रही है।