भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी दिल्ली ने अपने 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘रिसर्च इंपैक्ट रिपोर्ट’ जारी की है। यह रिपोर्ट संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी और एएमडी इंडिया की कंट्री हेड और एसवीपी, जय जगदीश द्वारा जारी की गई।
इस रिपोर्ट में आईआईटी दिल्ली के फैकल्टी और छात्रों द्वारा पिछले सात वर्षों में किए गए अनुसंधान और नवाचारों के योगदान को दर्शाती है।