दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ दुबई अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक शहर में भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के पहले अंतरराष्ट्रीय कैंपस का उद्घाटन किया।
इस समारोह में मंत्रीमंडल कार्य मंत्री मोहम्मद अब्दुल्ला अल गर्गावी, अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम बिन्त इब्राहिम अल हाशिमी और शिक्षा मंत्री सारा बिन्त यूसुफ अल अमीरी सहित संयुक्त अरब अमीरात के वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए। इस कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर और दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत सतीश कुमार सीवन आईआईएमए के अधिकारियों के साथ शामिल हुए।
शेख हमदान ने आईआईएमए का दुबई में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आईआईएमए का दुबई में आगमन संयुक्त अरब अमीरात-भारत के प्रगाढ होते सहयोग का प्रतीक है। यह कदम शिक्षा और प्रतिभा के एक अग्रणी वैश्विक केन्द्र बनने संबंधी दुबई की महत्वकांक्षा के अनुरूप है।
दुबई कैंपस को दो चरणों में विकसित किया जाएगा। 2029 तक इस संस्थान के लिए आवंटित जमीन पर एक स्थायी कैंपस स्थापित किये जायेंगे। अधिकारियों ने बताया कि आईआईएमए दुबई ने भारत और दुबई के नेतृत्व के संयुक्त दृष्टिकोण के जरिए इसे संभव बनाया है। यह प्रबंधन संस्थान शिक्षा में आईआईएमए की वैश्विक पहुंच का विस्तार है।