मई 16, 2025 5:12 अपराह्न

printer

आईआईएफटी ने दुबई में अपने पहले विदेशी परिसर की स्‍थापना की घोषणा की 

 
 
भारतीय विदेश व्‍यापार संस्‍थान (आईआईएफटी) ने संयुक्‍त अरब अमीरात के दुबई में अपने पहले विदेशी परिसर की स्‍थापना की घोषणा की है। आईआईएफटी की वैश्‍विक उपस्थिति के विस्‍तार और अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार प्रबंधन शिक्षा में भारत की भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में यह महत्‍वपूर्ण कदम है। 
 
 
वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावना को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि यह भारतीय शिक्षा के अंतरराष्‍ट्रीयकरण और वैश्विक स्‍तर पर वैचारिक नेतृत्‍व को आकार देने में भारत की बढती भूमिका की दिशा में एक नया अध्‍याय है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात संबंधों में मजबूती का भी प्रमाण है। नया परिसर भविष्‍य के कारोबारी नेतृत्‍व को तैयार करने में महत्‍पूर्ण भूमिका निभाएगा।