गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव – इफ्फी में आज दो फिल्मों के प्रदर्शन के साथ भारतीय पैनोरमा का शुभारंभ होगा। राजकुमार पेरियासामी निर्देशित तमिल फिल्म अमरन फीचर फिल्म वर्ग की उद्घाटन फिल्म होगी। वहीं कमलेश के. मिश्रा की काकोरी से गैर-फीचर वर्ग की शुरूआत होगी। भारतीय पैनोरमा वर्ग में कुल 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी जिनमें पांच फीचर फिल्म तथा पांच वेब सीरीज शामिल हैं, जो पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। भारतीय पैनोरमा को इस समारोह का सबसे प्रतिष्ठित वर्ग माना जाता है।