नवम्बर 27, 2025 1:17 अपराह्न

printer

IFFI 2025: गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने सिनेमैटोग्राफर और फिल्‍म निर्माता के. वैकुंठ के सम्‍मान में स्‍मारक डाक टिकट जारी किया

गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज गोवा के पणजी में 56वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में लिजेंडरी सिनेमैटोग्राफर और फिल्‍म निर्माता के. वैकुंठ के सम्‍मान में एक स्‍मारक डाक टिकट जारी किया। गोवा में समारोह को सम्‍बोधित करते हुए श्री सावंत ने कहा कि सिनेमा के साथ गोवा के जुड़ने से पहले के. वैकुंठ ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। गोवा के मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें एक ऐसे व्‍यक्ति के रूप में याद किया, जिनके कैमरा ने क्‍लासिक भारतीय सिनेमा की दृश्‍य भाषा को आकार दिया। उन्‍होंने कहा कि श्री वैकुंठ की अद्भुत शैली ने भव्य तमाशे और कोमल तथा सूक्ष्म मानवीय भावनाओं को एक साथ समाहित किया है।

इस अवसर पर श्री वैकुंठ की 1977 की डॉक्‍यूमेंट्री गोवा मार्चेस ऑन का भी प्रदर्शन किया गया। पांच दशकों से अधिक लंबे कॅरियर में के. वैकुंठ ने कई एैड और डॉक्‍यूमेंट्रीज के अलावा, 35 से अधिक फीचर फिल्‍मों पर काम किया। वे मेरे अपने, बंधन, मौसम, राज और परिचय जैसी कुछ बड़ी हिट फिल्‍मों के पीछे रहे। श्री वैकुंठ का 9 फरवरी, 2003 को निधन हुआ था।