भारतीय जनता पार्टी- भाजपा ने आज कहा कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है तो राष्ट्रीय राजधानी में प्रत्येक गरीब महिला को 2,500 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में अपना पहला संकल्प पत्र जारी किया। पार्टी ने केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन का भी वचन दिया। इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा शहर में पांच लाख रूपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य खर्च भी देगी।
श्री नड्डा ने कहा कि अगर भाजपा सरकार बनाती है तो यह अटल कैंटीन योजना के अंतर्गत सभी झुग्गी झोपडी वाली बस्तियों में पांच रूपये में पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करायेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को प्रति महीने मिलने वाली दो हजार रूपये की पेंशन की राशि को बढाकर ढाई हजार रूपये कर दी जाएगी।
श्री नड्डा ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किये गये वायदे को पूरा नही करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में जो भी वादे किए गए उन्हें पूरा नहीं किया गया है।
श्री नड्डा ने कहा कि सभी मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं दिल्ली में लागू की जा रही हैं। यह सिलसिला भाजपा का शासन आने के बाद भी जारी रहेगा।