अक्टूबर 24, 2025 10:21 अपराह्न | Aparajit | GoaShipyardLimited | ICG | ICGAjit | patrolvessels

printer

आई सी जी ने गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में दो तीव्र गश्ती पोतों, आईसीजी अजीत और अपराजित का जलावतरण किया

भारतीय तटरक्षक बल- आई सी जी ने गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में दो तीव्र गश्ती पोतों, आईसीजी अजीत और अपराजित का जलावतरण किया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये पोत आठ स्वदेश निर्मित तीव्र गश्ती पोतों की श्रृंखला में सातवें और आठवें हैं।

 

ये पोत उत्कृष्ट गतिशीलता और प्रणोदन क्षमता से लैस हैं। ये मत्स्य संरक्षण, तटीय गश्त, तस्करी-रोधी, समुद्री डकैती-रोधी और खोज तथा बचाव अभियानों सहित बहु-मिशन भूमिकाओं में सक्षम हैं।