भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का अंतिम लीग मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया। नवी मुंबई में कल रात डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर भारत को जीत के लिए 27 ओवर में 126 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में वर्षा के कारण मैच रोके जाने के समय भारत ने 8 ओवर और चार गेंद में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे। मैच पूरा होने के लिए आवश्यक 20 ओवर का खेल न हो पाने के कारण अंपायरों ने बिना किसी निर्णय के मैच समाप्त करने की घोषणा की। मैच रद्द होने के समय स्मृति मांधना 34 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर खेल रही थीं।
इससे पहले, बांग्लादेश वर्षा के कारण पुन: निर्धारित 27 ओवर में 9 विकेट पर केवल 119 रन ही बना सका। शर्मिन अख्तर ने 36 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने तीन, श्री चरणी ने दो और रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा तथा अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट लिया।
भारत तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ सात अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर रहा। बांग्लादेश तीन अंक के साथ सातवें और पाकिस्तान अंतिम स्थान पर है। पाकिस्तान प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं जीत सका।