अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ज़िम्बाब्वे और नामीबिया इस विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे। यह प्रतियोगिता 15 जनवरी से 6 फ़रवरी 2026 तक चलेगी।
सोलह टीमें 41 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। पहले दिन भारत का मुकाबला अमेरिका से और ज़िम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से होगा। तंज़ानिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।