मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2024 10:16 पूर्वाह्न | Cricket | ICC Player of the month | Jasprit Bumrah | Smriti Mandhana

printer

आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को जून महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ घोषित किया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्ष 2024 के जून महीने के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया है। हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ मैचों में 15 विकेट लिए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया था।

वहीं दूसरी ओर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को जून माह के लिए आईसीसी वुमन प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया है। उन्होंने इंग्लैंड की माइया बाउचर और श्रीलंका की विश्मी गुणारत्ने को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें यह खिताब दिया गया है।