अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय-आईसीसी की अपील समिति ने गाजा युद्ध में इस्राइल के आचरण की जांच के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया। कल जारी अपने फैसले में, अदालत ने निचली अदालत के उस फैसले को पलटने से इनकार कर दिया, जिसमें आईसीसी अभियोजक को 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व में दक्षिणी इस्राइल पर हुए हमले के बाद गाजा पर इस्राइल के युद्ध में कथित अपराधों की जांच करने की अनुमति दी गई थी।
पिछले साल नवंबर में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। न्यायाधीशों ने कहा कि किसी नए अधिसूचना की आवश्यकता नहीं है। नेतन्याहू और गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट वैध बने रहेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले को आईसीसी द्वारा उन देशों के संप्रभु अधिकारों की अवहेलना का उदाहरण बताया जो अदालत के सदस्य नहीं हैं।