आईसीसी ने इस वर्ष सितम्बर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामित खिलाडि़यों के नामों की घोषणा कर दी है। पुरूषों की श्रेणी में भारत से अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव को मनोनीत किया गया है। जिम्बाब्वे के ब्रियान बेनेट भी इस सूची में शामिल हैं। एशिया कप के दौरान अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गये थे। भारत ने यह खिताब जीता था। बायें हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सात टी-ट्वेंटी मैचों में तीन अर्द्धशतक सहित 314 रन बनाए। कुलदीप यादव ने एशिया कप में सबसे अधिक 17 विकेट लिये।
महिलाओं की श्रेणी में भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की तीन खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए मनोनीत किया गया है। भारत से स्मृति मंधाना का नाम सूची में शामिल है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। तीन मैचों की यह श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी। पाकिस्तान से सिद्रा अमीन और दक्षिण अफ्रीका से तज्मीन ब्रिट्स का नाम शामिल किया गया है।
पुरस्कार विजेताओं की घोषणा मतदान के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.icc-cricket.com. पर की जाएगी।