अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद – आई सी सी ने 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। इस बार कुल पुरस्कार राशि को 2017 की तुलना में 53 प्रतिशत बढ़ाकर कुल साढे चार मिलियन डॉलर कर दिया गया है। विजेता को दो दशमलव दो चार मिलियन डॉलर और उपविजेता को एक दशमलव एक दो मिलियन अमरीकी डॉलर मिलेंगे।
19 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में 15 मैच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड शामिल हैं।
ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।