अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आई.सी.सी. ने ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों के लिए नए पावरप्ले नियमों की घोषणा की है। आई.सी.सी. ने ट्वेंटी-ट्वेंटी प्रारूप के लिए पावरप्ले में ओवरों की संख्या को स्पष्ट किया है।
अगले महीने से प्रभावी होने वाले नए नियमों के अनुसार, एक पारी में आठ ओवरों तक कम किए गए खेल में अब 30 गज के घेरे के बाहर केवल दो खिलाडियों सहित पावरप्ले के 2 ओवर और दो गेंद होंगी। इसी तरह, पांच ओवर की पारी के लिए डेढ़ ओवर पावरप्ले के होंगे। 10 ओवर की पारी में तीन ओवर और 15 ओवर की पारी के लिए साढ़े चार ओवर पावरप्ले के निर्धारित किए गए हैं।