अप्रैल 19, 2025 1:37 अपराह्न

printer

I4C ने आज ऑनलाइन बुकिंग धोखाधड़ी को लेकर सार्वजनिक चेतावनी जारी की

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र, I4C ने आज ऑनलाइन बुकिंग धोखाधड़ी को लेकर सार्वजनिक चेतावनी जारी की। मंत्रालय ने विशेष रूप से ऐसे मामलों को लेकर सचेत किया है, जिनमें देश में धार्मिक तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को निशाना बनाया जा रहा है। मंत्रालय ने लोगों को भुगतान से पहले वेबसाइटों की प्रामाणिकता सत्यापित करने की सलाह दी है। लोगों से गूगल, फेसबुक या व्‍हाट्सएप पर प्रायोजित या अज्ञात लिंक पर क्‍लिक करने को लेकर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।