मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 12:34 अपराह्न | अमरीका-तूफान

printer

अमरीका में तूफान डेबी हुआ मजबूत, आज रात फ्लोरिडा के बिग बेंड से टकराने की संभावना 

 

अमरीका में, उष्णकटिबंधीय तूफान-डेबी तेजी से मजबूत होकर कल पूर्ण तूफान में बदल गया। इसके आज रात तक फ्लोरिडा के खाड़ी तट के बिग बेंड क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। श्रेणी-1 में बदले इस तूफान से फ्लोरिडा, जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना राज्यों में भीषण वर्षा और विनाशकारी बाढ़ आने की संभावना है। अमरीका के नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा है कि डेबी तूफान सप्ताह भर में धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ सकता है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने राज्य के नेशनल गार्ड को तीन हजार सेवा सदस्यों के साथ सक्रिय कर दिया है। खबरों में कहा गया है, स्वैच्छिक निकासी आदेशों के तहत फ्लोरिडा में साइट्रस काउंटी के हिस्से के साथ आठ अन्य काउंटियों के लिए अनिवार्य निकासी का आदेश दिया गया है। जॉर्जिया और साउथ कैरोलिना के गवर्नरों ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।