मानवाधिकार संस्था बलूच यकजेहती समिति-बीवाईसी ने अपने प्रमुख महरंग बलूच और अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं की 15 दिनों की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्हें मनमाने ढंग से हिरासत में लेने की कड़ी निंदा की है। क्वेटा की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने बीवाईसी प्रमुख की हिरासत अवधि बढ़ाने के पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी विभाग का अनुरोध खारिज करने और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश के बाद बीवाईसी ने यह टिप्पणी की है।
बीवाईसी ने बताया कि संस्था के प्रमुख को अन्य प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तीन महीने से अधिक की न्यायिक हिरासत में क्वेटा की हुदा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पिछले छह महीनों से इन्हें मनमाने और गैरकानूनी रूप से स्वतंत्रता से वंचित किया जा रहा है।
बीवाईसी ने संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रक्रियाओं, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार तंत्रों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से इस स्थिति पर तत्काल ध्यान देने और पाकिस्तान पर अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने के लिए दबाव डालने का आग्रह किया है।
Site Admin | सितम्बर 28, 2025 10:12 पूर्वाह्न | Human rights body condemns arbitrary detention of leaders | including BYC chief
बीवाईसी प्रमुख सहित नेताओं की मनमाने हिरासत पर मानवाधिकार संस्था की निंदा