दिल्ली-एनसीआर और पुलवामा में कई जगहों पर की गई छापेमारी में सुरक्षा एजेंसियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। सूत्रों ने बताया कि 9 और 10 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद में की गई छापेमारी के दौरान, एजेंसियों ने लगभग तीन हज़ार किलोग्राम विस्फोटक के साथ डेटोनेटर, टाइमर और बम बनाने की अन्य सामग्री ज़ब्त की। सूत्रों ने बताया कि बढ़ते दबाव के कारण ही संदिग्ध ने दिल्ली बम कांड में यह कदम उठाया। सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए की गई छापेमारी के कारण फैली घबराहट में हुआ। सूत्रों ने बताया कि बम समय से पहले ही फट गया और पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था, इसलिए असर सीमित रहा। सूत्रों ने आगे बताया कि विस्फोट से कोई गड्ढा नहीं बना और न ही कोई छर्रे या प्रक्षेपास्त्र मिले। उन्होंने आगे बताया कि पूरे देश में सतर्कता और संदिग्ध मॉड्यूल पर समन्वित कार्रवाई के कारण एक बड़ा हमला टल गया है।