आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सलाहकार परिषद की पांचवीं बैठक में एकीकृत रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 (रेरा) पोर्टल का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि एकीकृत रेरा पोर्टल का शुभारंभ रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही को मज़बूत करने के लिए एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि रेरा ने घर खरीदारों को सशक्त बनाया है और परियोजनाओं का समय पर वितरण सुनिश्चित किया है।
उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लोगों के हितों की रक्षा के लिए रेरा को पूरी तरह से लागू करने को कहा है।