मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2025 8:50 अपराह्न

printer

हांग कांग मौसम विभाग ने दूसरी बार काले तूफान की चेतावनी जारी की

हांग कांग मौसम विभाग ने इस सप्‍ताह आज दूसरी बार काले तूफान की चेतावनी जारी की है। 70 मिलीमीटर प्रति घंटे से अधिक की तेज बारिश समूचे क्षेत्र में होने की आशंका है। गृह विभाग ने केन्‍द्र के साथ आपात समन्‍वय स्‍थापित किया है। जरूरतमंद लोगों के लिए अस्‍थायी आश्रय गृह खोले गए हैं।

 

आंधी के कारण कई सार्वजनिक सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। सामान्य बाह्य रोगी क्लीनिक और विशेषज्ञ क्लीनिक बंद हैं। विद्यालयों में दोपहर बाद की कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। हांग कांग का वेटलैंड पार्क बंद कर दिया गया है। लोगों को देश के अन्‍य पार्कों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

 

29 जुलाई को काले तूफान की पहली चेतावनी जारी होने के बाद दूसरी बार यह अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा जारी रहने की चेतावनी जारी की गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला