दिसम्बर 4, 2025 6:19 अपराह्न | Finance Pankaj Chaudhary

printer

ईमानदार करदाताओं को सम्मानजनक व्यापार का आश्वासन: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज दोहराया कि सरकार का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि ईमानदार करदाता सम्मान के साथ व्यापार कर सकें। उन्‍होंने कहा कि अवैध व्‍यापार के लिए भारत की ज़मीन, जलमार्ग या हवाई यातायात का प्रयोग असंभव, जोखिम भरा और निरर्थक है। वित्‍त राज्‍यमंत्री ने नई दिल्‍ली में राजस्व खुफिया निदेशालय – डीआरआई के 68वें स्‍थापना दिवस के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने भारत के सीमा सुरक्षा ढांचे को सशक्‍त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी, जोखिम प्रबंधन उपकरण तथा वैश्विक साझेदारी का लाभ उठाते रहने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया। उन्‍होंने कहा कि तस्‍करी के विरूद्ध डी आर आई की कार्रवाई गैरकानूनी निधि को बंद कर रही है। इन निधियों का इस्‍तेमाल राष्‍ट्र विरोधी समूह और बाहरी अपराधी कर सकते हैं। इस तरह डी आर आई सार्वजनिक व्‍यवस्‍था और राष्‍ट्रीय सुरक्षा की रक्षा कर रहा है। इस अवसर पर डीआरआई ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान भारत में तस्करी पर अपनी वार्षिक प्रमुख रिपोर्ट भी जारी की, जिसमें अवैध व्यापार के रुझान, प्रमुख प्रवर्तन उपलब्धियां, उभरती चुनौतियां और नीतिगत अनुशंसाएं शामिल हैं।