होंडुरास के विदेश मंत्री एडवर्डो एनरिक रेना गार्सिया नई दिल्ली पहुंच गए हैं। वे आज नई दिल्ली में होंडुरास दूतावास का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मिलेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दूतावास का शुभारंभ दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।