राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्र सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक याद करता है। राष्ट्रपति मुर्मू ने नागरिको से सभी प्रकार के आतंकवाद का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने और एक मजबूत तथा समृद्ध भारत के निर्माण के संकल्प के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का आग्रह किया।
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी वर्ष 2008 में आज ही के दिन हुए मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए श्री शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आतंकवाद केवल एक देश के लिए नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के लिए अभिशाप है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध सरकार की शून्य-सहिष्णुता की नीति स्पष्ट है और पूरी दुनिया भारत के आतंकवाद-रोधी अभियानों की सराहना कर रही है और उन्हें व्यापक समर्थन दे रही है।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंह ने पुलिस और सुरक्षा बलों के अदम्य साहस की भी सराहना की, जिन्होंने अटूट संकल्प के साथ आतंकवाद का सामना किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों का बलिदान हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई को और मजबूत करता रहेगा।