गृह मंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए नई दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों ने बताया कि केंद्र राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की अतिरिक्त 50 कंपनियां भेज रहा है।
गृह मंत्री ने कल भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी।
हमारे संवाददाता ने बताया कि सुरक्षा बलों को मणिपुर में व्यवस्था और शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में सुरक्षा स्थिति नाजुक बनी हुई है।