केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (पूसा) में पृथ्वी बचाओ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन को कम करने और आर्थिक विकास को गति देने के लिए बांस की क्षमता का पता लगाना है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी आज दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में अलग-अलग सत्रों को संबोधित करेंगे।
इस सम्मेलन में देश भर से करीब 12 सौ प्रतिनिधियों के शामिल होने की आशा है। इस दौरान, जलवायु कार्रवाई और हरित नवाचार में क्रांतिकारी बदलाव का नेतृत्व करने वाले 15 अग्रदूतों को इंडिया सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया जाएगा।