गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में एक समारोह में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के अंतर्गत 188 विस्थापित हिंदुओं को नागरिकता प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। श्री शाह गुजरात की एक दिन की यात्रा पर हैं।
श्री शाह ने आज सुबह अहमदाबाद नगर निगम की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें बोडाक देव में ऑक्सीजन पार्क और मकरबा इलाके में जिम और तरणताल शामिल हैं। वे अहमदाबाद में ही एक हजार करोड रुपए की लागत से तैयार नगर निगम की कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
गृह मंत्री प्रहलाद नगर में एक समारोह में घरों से कचरा उठाने वाले अहमदाबाद नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाद में, श्री शाह साबरमती में पार्टी कार्यताओं को संबोधित करेंगे।