मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2024 1:24 अपराह्न

printer

अहमदाबाद में 188 विस्थापित हिंदुओं को नागरिकता प्रमाणपत्र वितरित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में एक समारोह में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के अंतर्गत 188 विस्थापित हिंदुओं को नागरिकता प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। श्री शाह गुजरात की एक दिन की यात्रा पर हैं।

श्री शाह ने आज सुबह अहमदाबाद नगर निगम की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें बोडाक देव में ऑक्सीजन पार्क और मकरबा इलाके में जिम और तरणताल शामिल हैं। वे अहमदाबाद में ही एक हजार करोड रुपए की लागत से तैयार नगर निगम की कई अन्‍य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

गृह मंत्री प्रहलाद नगर में एक समारोह में घरों से कचरा उठाने वाले अहमदाबाद नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाद में, श्री शाह साबरमती में पार्टी कार्यताओं को संबोधित करेंगे।