मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 4:26 अपराह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह कल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल हैं। इस बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्य के दो वरिष्ठ मंत्री भी शामिल होंगे।

 

    पिछले कुछ वर्षों में, क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका विभिन्न क्षेत्रों में आपसी समझ और सहयोग के स्वस्थ बंधन को बढ़ावा देने में अहम रही है। पिछले ग्यारह वर्षों में सभी राज्य सरकारों, केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रीय परिषदों और उनकी स्थायी समितियों की कुल 61 बैठकें हुई हैं।

 

क्षेत्रीय परिषद राष्ट्रीय महत्व के व्यापक मुद्दों पर चर्चा करती हैं, जिसमें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों की त्वरित जांच और उनके निपटान के लिए फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों का कार्यान्वयन शामिल है।