गृह मंत्री अमित शाह आज सतना जिले के चित्रकूट में भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। दीनदयाल शोध संस्थान के महाप्रबंधक अमिताभ वशिष्ठ ने बताया कि श्रद्धांजलि समारोह में संत मोरारी बापू और स्वामी अचलानंदाचार्य महाराज समेत कई प्रमुख लोग भी शामिल होंगे।