मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 8:30 अपराह्न | amit shah-conference

printer

गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को नई दिल्‍ली में भारतीय साइबर अपराध समन्‍वय केंद्र के प्रथम स्‍थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल नई दिल्‍ली में भारतीय साइबर अपराध समन्‍वय केंद्र के प्रथम स्‍थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर श्री शाह साइबर अपराध से सुरक्षा के लिए साइबर धोखाधड़ी शमन केंद्र राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।

    श्री शाह वेब-आधारित मॉड्यूल समन्वय का शुभारंभ करेंगे। यह साइबर अपराध डेटा संग्रह, साझाकरण, मानचित्रण और विश्लेषण के लिए एक मंच है तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक समन्वय का उपकरण भी है। वे साइबर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों में प्रशिक्षित विशेषज्ञों की एक शाखा की स्थापना करते हुए ‘साइबर कमांडो’ कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे।

 

वे संदिग्ध लोगों की जानकारियों से जुड़ी एक रजिस्ट्री का अनावरण करेंगे, जो धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने की एक नई पहल है।