गृह मंत्री अमित शाह ने कल गुजरात के साणंद विधानसभा क्षेत्र में 66 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया। निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास का वादा करते हुए, गृह मंत्री ने कहा कि साणंद के हर गाँव में 2029 तक जलापूर्ति, सड़क, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता और वनीकरण सहित बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
गृह मंत्री ने कहा कि धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र के चालू हो जाने और साणंद के आस-पास औद्योगिक विकास परियोजनाएँ पूरी होने के बाद, साणंद गुजरात में औद्योगिक रूप से सबसे विकसित तहसील के रूप में उभरेगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि साणंद विधानसभा क्षेत्र में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व- सी.एस.आर. पहलों के माध्यम से लगभग 150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के साथ हाल ही में हुई चर्चाओं के आधार पर एक मज़बूत प्रशासनिक ढाँचा स्थापित किया गया है।
गृह मंत्री ने लोगों से गाँवों, स्कूलों और नगर पालिकाओं के खुले स्थानों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान में हिस्सा लेने की भी अपील की।