अक्टूबर 29, 2024 8:53 अपराह्न

printer

गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के जनगणना भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के जनगणना भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने जन्म और मृत्यु के पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए नागरिक पंजीकरण प्रणाली-सीआरएस मोबाइल एप्लिकेशन की शुरूआत की।

 

श्री शाह ने सोशल पोस्ट में कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया है। उन्‍होंने कहा कि संघर्ष और बलिदान के प्रतीक लौह पुरुष की यह प्रतिमा देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए उनके अटूट समर्पण को दिखाती है, जिससे हमें प्रेरणा मिलती रहेगी।

 

    श्री शाह ने कहा कि यह एप्लिकेशन नागरिकों को किसी भी समय, किसी भी स्थान से और उनके राज्य की आधिकारिक भाषा में पंजीकरण करने की अनुमति देता है। इससे जन्म और मृत्यु के पंजीकरण को सहज और परेशानी मुक्त बनाया गया है।

 

उन्‍होंने कहा कि इससे पंजीकरण में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा और यह डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला