जनवरी 3, 2025 8:30 अपराह्न

printer

गृहमंत्री अमित शाह ने अंडमान निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप में नवीकरणीय ऊर्जा उत्‍पत्ति के लक्ष्‍य को हासिल करने पर बल दिया

गृहमंत्री अमित शाह ने आज अंडमान निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप में पवन चक्कियों तथा सौर पैनलों के जरिये शत-प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा उत्‍पत्ति के लक्ष्‍य को हासिल करने पर बल दिया। नई दिल्‍ली में द्वीप विकास एजेंसी की 7वीं बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए श्री शाह ने इन क्षेत्रों की चल रही विकास पहलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने सौर और पवन ऊर्जा पहलों को आगे बढाने के महत्‍व का उल्‍लेख किया। श्री शाह ने दोनों द्वीप समूहों के सभी घरों में सौर पैनल स्‍थापित करके इन द्वीपों में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना कार्यान्वित करने संबंधी निर्देश नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को दिये।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला