मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 14, 2025 6:13 अपराह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस, कारागारों और न्‍यायालयों से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई।

 

श्री शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस से राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों को शीघ्र लागू करने के लिए कहा। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से नए आपराधिक कानूनों के अनुरूप एक आदर्श अभियोजन निदेशालय प्रणाली स्थापित करने को भी कहा। बैठक में महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

बैठक के बाद श्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य पुलिस बल के 90 प्रतिशत लोगों को नए कानूनों के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सात वर्ष से अधिक पुराने मामलों की जांच हेतु फोरेंसिक बुनियादी ढांचे के लिए 27 वैन तैनात की हैं।